बीकानेरPublished: Jun 28, 2023 06:42:00 pm
Vimal Changani
नगर निगम- नगरीय विकास कर को लेकर निगम की कार्रवाई
नगरीय विकास कर के रुप में बकाया राशि को प्राप्त करने के लिए नगर निगम ने इमारतों एवं परिसरों को सील करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। मंगलवार को निगम दल ने तीन स्थानों पर कार्रवाई कर दुकानें-परिसर सील किए। नगरीय विकास कर शाखा प्रभारी अधिकारी हंसा मीणा के नेतृत्व में निगम की ओर से मॉर्डन मार्केट, गंगाशहर रोड पर कार्रवाई की गई।