scriptदेशी गोवंश दुग्ध उत्पादक पॉर्लर होंगे शुरू | bikaner Veterinary University news | Patrika News

देशी गोवंश दुग्ध उत्पादक पॉर्लर होंगे शुरू

locationबीकानेरPublished: Nov 21, 2019 08:10:11 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

वेटरनरी विश्वविद्यालय: दशाब्दी वर्ष में पशु कल्याण को लेकर कई नवाचार प्रारम्भ
 

bikaner Veterinary University news

देशी गोवंश दुग्ध उत्पादक पॉर्लर होंगे शुरू

बीकानेर. वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों महाविद्यालय परिसरों में देशी गोवंश दुग्ध उत्पादक पॉर्लर शुरू किए जाएंगे। इन पॉर्लर के माध्यम से लोगों को गुणवत्ता वाले दुग्ध उत्पाद भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रदेश के १३ जिलों में पशु चिकित्सा विवि प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्रों के वैज्ञानिक राज्य में पशु पालकों के लिए ‘पैकेज ऑफ प्रेक्टिसÓ लागू कर पशु चिकित्सा एवं पशु पालन के सुदृढ़ीकरण कार्य किए जाएंगे। यह जानकारी वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने गुरुवार को विवि के डीन डायरेक्टर के साथ विचार विमर्श बैठक में दी।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल और कुलाधिपति ारा राज्य के कुलपति समन्वय समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में वेटरनरी विवि द्वारा सामाजिक सरोकार ओर कौशल विकास के उपयोगी कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने विवि की ओर से राज्य के पैरावेट कर्मचारियों और अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए लघु पाठ्यक्रम शुरू करने, गोशाला तकनीकी सुदृढ़ीकरण के लिए विवि के सभी कॉलेजों, अनुसंधान केंद्रों और प्रशिक्षण केंद्रों को एक-एक गोशाला गोद देकर उनके विकास के लिए तकनीकी परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाने की बात भी कही। बैठक में राजुवास के वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई सहित विवि के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो