scriptशोभासर क्षेत्र से जुड़े मोहल्लों में आज से नियमित जलापूर्ति, बीछवाल से जुड़े इलाकों पर संशय | bikaner- water supply system | Patrika News

शोभासर क्षेत्र से जुड़े मोहल्लों में आज से नियमित जलापूर्ति, बीछवाल से जुड़े इलाकों पर संशय

locationबीकानेरPublished: Jun 01, 2022 06:22:44 pm

Submitted by:

Atul Acharya

बीछवाल जलाशय में पानी फिल्टर करने में दिक्कत
 

शोभासर क्षेत्र से जुड़े मोहल्लों में आज से नियमित जलापूर्ति, बीछवाल से जुड़े इलाकों पर संशय

शोभासर क्षेत्र से जुड़े मोहल्लों में आज से नियमित जलापूर्ति, बीछवाल से जुड़े इलाकों पर संशय

करीब 35 दिनों के बाद बुधवार से नियमित जलापूर्ति होने की आस लगाए बैठे बीछवाल क्षेत्र से जुड़े लोगों काे थोड़ी दिक्कत हो सकती है। शहरी क्षेत्र में पानी आपूर्ति के लिए दो जलाशय बीछवाल तथा शोभासर बने हुए हैं। ये दोनों जलाशय शहरी क्षेत्र की प्यास बुझाते हैं। लेकिन 35 दिनों से एक दिन छाेड़ कर एक दिन जलापूर्ति से लोगों को परेशानी हो रही थी। अब नहरी पानी की आवक होने से दोनों जलाशयों में पानी आना शुरू हो गया है। इसे देखते हुए जलदाय विभाग ने बुधवार से नियमित जलापूर्ति करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इस पर संशय उठ खड़ा हुआ है। हालांकि शोभासर जलाशय में नियमित जलापूर्ति के लिए पर्याप्त पानी की आवक हो गई है और यहां पर फिल्टर भी सही तरीके से किया जा रहा है। इस वजह से इस जलाशय से जुड़े इलाकों में अब नियमित पानी मिलेगा। लेकिन बीछवाल जलाशय में पानी के साथ मिट्टी की मात्रा अधिक होने के कारण पानी फिल्टर होने में दिक्कत आ रही है। इस वजह से बीछवाल जलाशय से जुड़े इलाकों में बुधवार से नियमित जलापूर्ति होने पर संशय बना हुआ है।जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने बताया कि बीछवाल जलाशय से जुड़े इलाकों में बुधवार से पानी की नियमित आपूर्ति को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग के अभियंता पानी फिल्टर को ठीक कराने में लगे हुए हैं। इस वजह से ऐसी संभावना की जा रही है कि अगर बुधवार से नियमित जलापूर्ति नहीं हुई तो गुरुवार से की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियमित पानी की सप्लाई के लिए बीछवाल जलाशय में 70 एमएलडी पानी चाहिए, लेकिन यह कम है। जबकि शोेभासर जलाशय में करीब 80 एमएलडी पानी है। दोनों जलाशयों के भराव की क्षमता 1500-1500 एमएलडी है। आगामी एक पखवाड़े में ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों जलाशय लबालब हो जाएंगे। इस समय 70 क्यूसेक पानी भराव है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो