बीकानेर

रिमझिम बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में छाया कोहरा

bikaner weather

बीकानेरJan 28, 2020 / 11:38 am

Atul Acharya

रिमझिम बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में छाया कोहरा

बीकानेर. बीकानेर के शहरी ग्रामीण अंचल में सोमवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। गांवों में कई जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरने के भी समाचार हैं। दिनभर में करीब 2.8 एमएम बारिश हुई जिससे तापमान में 9.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों में मावठ की बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे।
वही ग्रामीण क्षेत्रों सहित सूडसर कस्बे समेत आस पास के गांवों में रिमझिम बारिश के बाद मंगलवार सुबह से घने कोहरे का असर बना हुआ है।कोहरे के चलते रेल एवं सड़क यातायात प्रभावित नजर आ रहा है और कोहरे से आमजन की दिनचर्या प्रभावित बनी हुई है। ठंड से बचाव लिए अलाव का सहारा ले रहे है।
इससे पहले सोमवार को अलसुबह से सर्द हवा के साथ बूंदाबांदी होने लगी जो दिन निकलने तक हल्की बारिश में तब्दील हो गई। बादल छाए रहने से दिनभर सूरज के दर्शन भी नहीं हुए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.