मौसम ने मारी पलटी
होली के समय अपेक्षा से तेज गर्मी का दौर के बाद अब फिर से मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। तापमान फिर से चढ़ने लगा है और शनिवार को पारा चालीस डिग्री पहुंच गया। मौसम केन्द्र ने बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में आगामी चार दिन उष्ण लहर या हीट वेव चलने की संभावना व्यक्त की है। तेज गर्मी के चलते कई सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।
कई जगहों पर हीट वेव की भी चेतावनी
केन्द्र के अनुसार 27 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर में कहीं-कहीं हीट वेव चलने की संभावना है। वहीं 28, 29 व 30 मार्च को उपरोक्त जिलों के अलावा बीकानेर, जोधपुर जिलों के क्षेत्र इससे प्रभावित रहेंगे। बीकानेर की बात करें तो 14 मार्च को तापमान 40 डिग्री आ गया था। यह फाल्गुन मास के लिहाज से चार-पांच डिग्री अधिक था। यह सिलसिला लगातार 20 मार्च तक चला। इस दौरान 18 मार्च को होली के दिन पारा 42 डिग्री पर पहुंच गया था। इतनी तेज गमी ने चैत्र -बैशाख का अहसास करा दिया। पारा 21 मार्च को तापमान गिरकर 39 डिग्री पर आया जो पांच दिन तक एक-दो डिग्री ऊपर नीचे रहकर चलता रहा। अब शनिवार को फिर से सूर्य का पारा गरम होने लगा है।