scriptबढते पारे से सर्दी का असर कम, न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री | bikaner weather news | Patrika News

बढते पारे से सर्दी का असर कम, न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री

locationबीकानेरPublished: Jan 15, 2021 07:27:33 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

बढते पारे से सर्दी का असर कम, न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री

बढते पारे से सर्दी का असर कम, न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री

बढते पारे से सर्दी का असर कम, न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री

बीकानेर. पिछले दिनों से लगातार बढ़ते पारे ने तेज सर्दी का असर कम कर दिया है। वहीं दिन भर खुली धूप भी पारे को थामे हुए है।
सात दिनों से अधिकतम तापमान १९ से २५ डिग्री के बीच चलने से सर्दी का अहसास थोड़ा कम रहा। वहीं शुक्रवार को यह तीन डिग्री बढ़कर २८.२ डिग्री तक पहुंच गया। इससे दिन में हल्की सर्दी का ही असर रहा। धूप भी खिली रही। दोपहर को यह स्थिति थी कि थोड़ी देर तक धूप में रहने से थोड़ी गर्मी का अहसास हो रहा था। वहीं न्यूनतम पारा जो पिछले सात दिन से ६ से आठ डिग्री तक चल रहा था वह उछलकर शुक्रवार को ११ डिग्री पर आ गया। यह गुरुवार के मुकाबले लगभग ढाई डिग्री अधिक दर्ज किया गया। इस कारण रात को भी थोड़ा सुकून रहा। दिन में भारी गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई। ठिठुरन से भी निजात मिली।
सात दिन का तापमान डिग्री में
तिथि अधिकतम न्यूनतम
९जनवरी १९.० ६.६
१०जनवरी १९.२ ५.०
११जनवरी २३.० ५.४
१२जनवरी २५.६ ६.०
१३जनवरी २३.५ ७.३
१४जनवरी २५.८ ८.७
१५जनवरी २८.२ ११.१
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो