scriptबीकानेर- न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री | bikaner weather news | Patrika News

बीकानेर- न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री

locationबीकानेरPublished: Jan 25, 2021 06:53:43 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

बीकानेर. क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिन से गलन जैसी सर्दी का असर चल रहा है। लगभग हर दिन लगातार पारे में उतार-चढ़ाव के चलते तेज सर्दी महसूस हो रही थी। इससे दिन में ठिठुरन का भी अहसास चल रहा था। पिछले तीन से अधिकतम पारा तो लगभग स्थिर ही रहा। न्यूनतम में थोड़ा उतार आया।

बीकानेर- न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री

बीकानेर- न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री

बीकानेर. क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिन से गलन जैसी सर्दी का असर चल रहा है। लगभग हर दिन लगातार पारे में उतार-चढ़ाव के चलते तेज सर्दी महसूस हो रही थी। इससे दिन में ठिठुरन का भी अहसास चल रहा था। पिछले तीन से अधिकतम पारा तो लगभग स्थिर ही रहा। न्यूनतम में थोड़ा उतार आया।
हालंाकि सूर्य देव धीरे-धीरे उत्तरायण हो रहे हैं। मकर संक्रांति से तिल-तिल दिन बढ़ रहे हैं लेकिन अभी सर्दी अपने शबाब पर है। इसमें कोई कमी नहीं आई है। पिछले तीन चार दिनों से कोहरे का असर बहुत कम हो गया है। धूप भी निकल रही है लेकिन वायु में शीतलता के चलते दिन में भी हल्की ठिठुरन बनी रहती है। १९ जनवरी को अधिकतम पारा १९.८ था तो अगले तीन पारे ने छलांग लगा ली और यह २९.४ डिग्री तक जा पहुंचा था। इसके बाद २३ जनवरी को २२ डिग्री रेकार्ड किया गया जो सोमवारा को भी लगभग इतना ही रहा। वहीं न्यूनतम पारे में भी उतार चढ़ाव रहा। १९ जनवरी को यह ८.५ डिग्री था तो २. जनवरी को १२.७ डिग्री तक पहुंच गया। अगले दो दिन छह डिग्री गिरकर ६.६ तक आ गया। बीच-बीच में उत्तर पूर्वी हवाओं के असर से यहां सर्दी बढ़ जाती है। सोमवार को दिन में धूप साफ रही तो लोगों ने उसमें बैठकर दोपहर का आनंद लिया।
पिछले सात दिनों का उतार चढ़ाव
तिथि अधिकतम न्यूनतम
१९जनवरी १९.८ ८.५
२०जनवरी २४.६ ६.४
२१जनवरी २८.३ ७.८
२२जनवरी २९.४ १२.२
२३जनवरी २२.० १२.७
२४जनवरी २२.० ६.८
२५जनवरी २२.३ ६.६
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो