script

बीकानेर- बारिश को लेकर आई यह खबर, इस दिन…

locationबीकानेरPublished: Jan 18, 2022 08:37:11 pm

Submitted by:

Atul Acharya

बीकानेर- बारिश को लेकर आई यह खबर, इस दिन…

बीकानेर- बारिश को लेकर आई यह खबर, इस दिन...

बीकानेर- बारिश को लेकर आई यह खबर, इस दिन…

बीकानेर- बारिश को लेकर आई यह खबर, इस दिन

तीन दिन बाद फिर बदल सकता है मौसम

बीकानेर. जिले में इन दिनों फिलहाल सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है। इन दिनों खिली धूप रहेने से दिन का तापमान भी बढ़ गया है। अंचल में तो पारा बढऩे से सर्दी का असर कम हुआ है पर सुबह-सुबह कोहरा छाया रहता है। मंगलवार को भी सुबह कोहरा भरा दिन रहा। हांलांकि दस बजे बाद धूप निकल आई। गांवों में कोहरा घना रहा। इससे राजमार्गों पर यातायात की गति पर भी प्रभाव पड़ा। मौसम केन्द्र बाइस जनवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान चार जिलों में बारिश की संभावना जता रहा है। इस दिन बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश भी हो सकती है। एेसा ही मौसम जयपुर झुझुंनूं, अलवर, करौली, भरतपुर, दौसा और धोलपुर जिलों मौसम रहने की संभावना है। बीकानेर में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ गया। वहीं न्यूनतम एक डिग्री गिरा। इस दौरान अधिकतम २०.४ डिग्री एवं न्यूनतम छह डिग्री दर्ज किया।
खाजूवाला. पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बीकानेर में इन दिनों घने कोहरे में लिपटा नजर आ रहा है। ऐसे में शहर से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक लगातार घना कोहरा छाया रहा। खेतों में खड़ी फसलों के लिए कोहरा लाभदायक साबित हो रहा है। ग्रामीण रावताराम ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र में इस बार लगातार कोहरा व कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से खड़ी फसलों के लिए फ ायदा पहुंचा है। लगातार घना कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी हुई तो वहीं लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचते भी नजर आए।

ट्रेंडिंग वीडियो