धूल भरी आंधी चलने की संभावना मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों बन रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29-30 अप्रेल की दोपहर बाद बीकानेर के साथ जोधपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं तीस से चालीस किलोमीटर की गति से धूल भरी आंधी चलने की संभावना रहेगी। हीट वेव या लू का दौर आगामी पांच-छह दिन तक जारी रहने की प्रबल संभावना रहेगी। बीकानेर में अधिकतम पारा 45.2 डिग्री व न्यूनतम 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। हांलांकि मंगलवार के मुकाबले बुधवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम दर्ज हुआ।