बळती बळती चाली, 46 पार
बीकानेर. इन दिनों दिन भर गर्म हवाओं ने जनजीवन को बेहाल कर रखा है। पारा नीचे जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। दक्षिणी पश्चिमी हवाओं से गर्मी का असर ज्यादा हो रहा है। सोमवार को ऐसे ही हालात बने रहे। हालत यह थी कि रविवार के मुकाबले अधिकतम पारा एक डिग्री बढ़कर 46.2 डिग्री पर आ गया। वहीं न्यूनतम लगभग बराबर रहकर 28.2 दर्ज किया गया। सुबह आठ बजे बाद से ही धूप चढने के साथ ही तेज गर्मी का अहसास होने लगा था। ग्यारह बजे तक तपन इतनी तेज लगने लगी कि धूप असहनीय सी लगने लगी थी। दोपहर तक तो सड़क से भट्टी जैसी तपन महसूस होने लगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी पूरे प्रदेश में लू का असर रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, जालौर जिलों में उष्ण व कहीं-कहीं अति उष्ण लहर चलेगी।
बीकानेर. इन दिनों दिन भर गर्म हवाओं ने जनजीवन को बेहाल कर रखा है। पारा नीचे जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। दक्षिणी पश्चिमी हवाओं से गर्मी का असर ज्यादा हो रहा है। सोमवार को ऐसे ही हालात बने रहे। हालत यह थी कि रविवार के मुकाबले अधिकतम पारा एक डिग्री बढ़कर 46.2 डिग्री पर आ गया। वहीं न्यूनतम लगभग बराबर रहकर 28.2 दर्ज किया गया। सुबह आठ बजे बाद से ही धूप चढने के साथ ही तेज गर्मी का अहसास होने लगा था। ग्यारह बजे तक तपन इतनी तेज लगने लगी कि धूप असहनीय सी लगने लगी थी। दोपहर तक तो सड़क से भट्टी जैसी तपन महसूस होने लगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी पूरे प्रदेश में लू का असर रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, जालौर जिलों में उष्ण व कहीं-कहीं अति उष्ण लहर चलेगी।