बीकानेर

बज्जू में बारिश के बाद कई जगहों पर गिरे ओले

bikaner weather- बारिश के बाद हुई ओलावृष्टि

बीकानेरJan 27, 2020 / 08:14 pm

Atul Acharya

बज्जू में बारिश के बाद कई जगहों पर गिरे ओले

बज्जू(बीकानेर). उपखंड क्षेत्र में सोमवार दिनभर मौसम बदलता रहा तो सुबह बारिश के बाद क्षेत्र के पाबूसर, कोलासर पश्चिम व मेड़ी के मगरे में चने के आकार की ओलावृष्टि हुई तो बज्जू में भी शाम को ओले गिरे। जिससे इन जगहों पर हल्का फसलों को नुकसान होगा तो पूरे क्षेत्र में अच्छी वर्षा से उगती फसलो को फायदा होगा। ग्रामीण मेघराम व डूंगराराम सुथार ने बताया कि कोलासर पश्चिम, मेडी का मगरा व पँचपीठो की ढाणी में सोमवार शाम को हुई तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इस दौरान एक बार तो खेतो में चने के आकार के ओले गिरे जिससे कुछ दूरी में चादर जैसी बिछ गई। इस ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की खेतो में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ। कोलासर पश्चिम में दस मिनट हुई बारिश के साथ ओले गिरे जिससे खेतो में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ। सोमवार को बज्जू , फुलासर, बांगड़सर, चारनवाला , रणजीतपूरा ,राववाला, मिठडिया में अच्छी बारिश हुई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.