बीकानेर

बीकानेर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

मौसम अलर्ट- आगामी दो दिनों में संभावना…
 

बीकानेरMar 11, 2020 / 07:55 pm

Atul Acharya

बीकानेर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

बीकानेर. बीकानेर अंचल में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से रिमझिम बारिश का दौर जो बाद में तेज बारिश में तब्दील हो गई। शहर में जहां कई स्थानों में बूंदाबांदी हुई तो कई जगहों पर तेज बारिश हुई। सुबह से शाम तक करीब २.८ एमएम बारिश हुई। बारिश से अधिकतम तापमान चार डिग्री गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में मेघगर्जन एवं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। करीब चार दिन पहले हुई बारिश के बाद पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हुआ है।

सुबह आसमान साफ रहने के बाद धूप निकल आई थी। लेकिन बाद में धूल भरी हवा चलनी शुरू हो गई थी। इसके बाद दोपहर दो बजे बाद काले बादल छा गए और तेज हवा के साथ बरसात शुरू हो गई। करीब तीस मिनट तक चली बरसात से कई स्थानों पर पानी भर गया और ठंडी हवा चलने से सर्दी का अहसास होने लगा। लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए वापस गर्म कपड़ों का सहारा लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.