scriptकोलायत मेला शुरू होने के साथ सर्दी का दौर शुरू | bikaner weather Winter season Growing cold | Patrika News
बीकानेर

कोलायत मेला शुरू होने के साथ सर्दी का दौर शुरू

bikaner weather- बीकानेर. कोलायत मेला (kolayat-fair) शुरू होने के साथ सर्दी का दौर शुरू हो गया है। लोगों का मानना है कि कपिल सरोवर के तालाब का पानी हिलने से सर्दी बढ़ जाती है।

बीकानेरNov 11, 2019 / 11:25 am

Atul Acharya

bikaner weather Winter season Growing cold

कोलायत मेला शुरू होने के साथ सर्दी का दौर शुरू

दिन में तेज धूप, शाम को चली सर्द हवा

बीकानेर. कोलायत मेला (kolayat-fair) शुरू होने के साथ सर्दी का दौर शुरू हो गया है। लोगों का मानना है कि कपिल सरोवर के तालाब का पानी हिलने से सर्दी बढ़ जाती है। सुबह से आसमान साफ रहा और धूप तेज रही। इससे तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई, लेकिन शाम को सर्द हवा चलने से मौसम में ठंडक हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में लगातार गिरावट होगी।

सर्दी बढऩे के साथ ही लोगों को रात के समय गर्म और ऊनी कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया। पिछले तीन दिन से तापमान २९ डिग्री व न्यूनतम तापमान १४ से १३ डिग्री के बीच में ही रहा। शाम होते-होते तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया। सर्दी की दस्तक के बाद रात 10 बजे के बाद सड़कों पर आवागमन कम हो जाता है। रविवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Home / Bikaner / कोलायत मेला शुरू होने के साथ सर्दी का दौर शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो