बीकानेरPublished: Jun 05, 2023 01:01:26 pm
Atul Acharya
विश्व पर्यावरण दिवस विशेष : युवाओं की टोलियों ने पौधारोपण से संवार दी सूरत, तालाबों और उद्यानों को निखारने का लिया जिम्मा
चारों तरफ हरियाली, फूल लगे हरे-भरे पेड़-पौधों की महक...यहां पहुंचते ही लगता है जैसे रेगिस्तान में नखलिस्तान महका दिया हो। यह कुछ समय की नहीं बल्कि सालों की मेहनत है। यह हरा-भरा नजारा है बीकानेर के ऐतिहासिक तालाबों के पास बने उद्यानों का। हर सुबह 5 बजे बजने के साथ ही युवाओं की टोली इन तालाबों और उद्यानों की देखभाल करने पहुंच जाती है। एक समय था जब बड़े-बुजुर्ग यहां श्रमदान करने नियमित पहुंचते थे, अब इनके साथ युवाओं ने भी जिम्मा संभाल लिया है। नई पीढ़ी आने वाली पीढ़ियों के लिए शहर के पर्यावरण को सहेज रही है। शहर में एक या दो नहीं बल्कि करीब एक दर्जन ऐसे पार्क हैं जिनकी सार-संभाल युवाओं की ओर से की जा रही है। इसके लिए युवाओं ने बाकायदा समितियां भी बना रखी हैं। इन समितियों में 15 से 40 वर्ष तक के लोग शामिल हैं।