scriptखुले में बायोमेडिकल वेस्ट, संक्रमण का खतरा | Biomedical waste in the open, risk of infection | Patrika News

खुले में बायोमेडिकल वेस्ट, संक्रमण का खतरा

locationबीकानेरPublished: Jan 19, 2020 12:29:02 pm

Submitted by:

Nikhil swami

पीबीएम अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण नहीं हो रहा है। अस्पताल के वार्डों में पीले, नीले व लाल रंग के बैग रखे जा रहे हैं और इनमें अलग-अलग वर्ग का कचरा डाला जा रहा है, लेकिन बाद में इस कचरे को मुर्दाघर के पास बने बाड़े में डाल दिया जाता है।

खुले में बायोमेडिकल वेस्ट, संक्रमण का खतरा

bio medical

बीकानेर. पीबीएम अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण नहीं हो रहा है। अस्पताल के वार्डों में पीले, नीले व लाल रंग के बैग रखे जा रहे हैं और इनमें अलग-अलग वर्ग का कचरा डाला जा रहा है, लेकिन बाद में इस कचरे को मुर्दाघर के पास बने बाड़े में डाल दिया जाता है।
हालत यह है कि अस्पताल का कचरा सड़क तक बिखरा रहता है। इससे संक्रमण का खतरा रहता है और यहां आने वाले लोगों को चपेट में ले सकता है, लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

पीबीएम अस्पताल में मुर्दाघर के पास कचरा डालने का स्थान निर्धारित किया गया है। यहां साधारण कचरे के अलावा प्लास्टिक के सिरिंज, ग्लूकोज की बोतल, खून की थैली व कटी-फटी चमड़ी के टुकड़े व अन्य चीजें मिल जाती हैं। इस कचरे में दिनभर आवारा पशु मंडराते रहते हैं।

प्रशासन की अनदेखी
पीबीएम में बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने के लिए इंसीनेरेटर की व्यवस्था है। इसके अलावा कचरे को जलाने एवं साधारण कचरे को उचित जगह पर डालने की व्यवस्था भी है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की अनदेखी से बायोमेडिकल वेस्ट का सही निस्तारण नहीं हो रहा है।
ऐसे निस्तारण होता है बायोमेडिकल वेस्ट का
-अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल कचरे को तीन हिस्सों में बांटना होता है।
-ब्लड, मानव अंग जैसी चीजों को लाल रंग के डिब्बे में डाला जाता है।
-कॉटन, सिरिंज, दवाइयों को पीले रंग के डिब्बे में एकत्र किया जाता है।
-मरीजों के खाने की बची चीजों को हरे रंग के डिब्बे में डालना होता है।
-इन डिब्बों को काले रंग की पॉलीथिन से कवर करना पड़ता है।
-पॉलीथिन आधी भरने के बाद इसे पैककरके अलग रखना होता है, ताकि संक्रमण न हो।
-इस कचरे को इंसीनेरेटर में जलाते हैं, ताकि बीमारी नहीं फैले और वातावरण भी प्रदूषित नहीं हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो