scriptबेटियों ने जाना कार्यस्थल पर माता-पिता के काम करने का तरीका | Patrika News
बीकानेर

बेटियों ने जाना कार्यस्थल पर माता-पिता के काम करने का तरीका

9 Photos
1 year ago
1/9

बेटी- निमरत कौर माता- मानविन्द्र कौर (सिपाही) ऑफिस- महिला अपराध जांच यूनिट अनुभव- एसआईयूसीएडब्ल्यू कार्यालय पहुंची, जहां मम्मी तैनात है। यहां महिलाओं के खिलाफ अपराध की विशेष जांच ईकाई में कैसे काम होता है, यह जाना।

2/9

बेटी- जिज्ञासा आहूजा पिता- यशपाल आहूजा (सचिव) ऑफिस- नगर विकास न्यास बीकानेर अनुभव- ऑफिस में बीकानेर के मास्टर प्लान को देखा, पट्टे बनने की प्रक्रिया को जाना। दिनभर पापा के कामकाज की जानकारी भी ली।

3/9

बेटी- ज्योत्सना सोनी पिता- योगेश सोनी ऑफिस- पंजीयक कार्यालय बीकानेर अनुभव- पिता के कामकाज को देखा और ऑफिस जाकर बहुत अच्छा लगा। पता चला पापा कैसे काम करते है।

4/9

बेटी का नाम- दिव्यांका माता का नाम- यशनंदनी व्यास, अंग्रेजी शिक्षिका ऑफिस- राजकीय विद्यालय भारूपावा अनुभव- मम्मी के साथ स्कूल गई और उनके साथ दिनभर रही।

5/9

बेटी का नाम- दृष्टि व्यास पिता - अरूण व्यास ऑफिस- मरुधर जिम बीकानेर अनुभव- पापा के साथ उनके ऑफिस जाने का अवसर मिला। जिम के बारे में जानकारी ली।

6/9

बेटी- जोया फातमा पिता- मो. जुबेर आजाद (प्रधानाध्यापक) ऑफिस- मदरसा दबिस्ताने जामी अनुभव- मदरसा में पापा कैसे पूरे कामकाज को देखते है यह सब देखने का अनूठा अनुभव रहा।

7/9

बेटी - योगिता सिंह पंवार पिता- आनंद सिंह पंवार (शिक्षक) ऑफिस- अजय पब्लिक स्कूल अनुभव- शिक्षा के वर्तमान तौर-तरीके और पढ़ाने के शैड्यूल को जाना। वातावरण बहुत अच्छा लगा।

8/9

बिटिया का नाम -भाविशा रंगा पिता का नाम- प्रेम नारायण रंगा, यूडीसी ऑफिस का नाम- लेखाधिकारी कार्यालय, जोधपुर डिस्कॉम अनुभव-पापा का ऑफिस बहुत अच्छा है। लेपटॉप चलाया और मस्ती की।

9/9

बिटिया का नाम- मान्यता शर्मा पिता का नाम- पवन कुमार शर्मा (सहायक पर्यटन अधिकारी) ऑफिस- पर्यटन विभाग अनुभव- पापा के ऑफिस में काफी कुछ सीखने को मिला। विदेशी पर्यटकों की सहायता कैसे करते है, शहर के पर्यटक स्थल कौन-कौन से है, यह सब जाना।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.