script#BitiyaAtWork :बीकानेर में बेटियों ने कहा, अभिभावक हैं उनके आदर्श | #BitiyaAtWork: Daughters in Bikaner said, parents are their ideals | Patrika News
बीकानेर

#BitiyaAtWork :बीकानेर में बेटियों ने कहा, अभिभावक हैं उनके आदर्श

#BitiyaAtWork: बीकानेर. बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं। वे अपने माता-पिता के कार्यों को देखती हैं तो उनके जैसे ही मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते आगे बढऩे की प्रेरणा पाती हैं। ये विचार बेटियों ने साझा किए शनिवार को राजस्थान पत्रिका कार्यालय में हुए कार्यक्रम में

बीकानेरSep 21, 2019 / 01:15 pm

Jitendra

#BitiyaAtWork: Daughters in Bikaner said, parents are their ideals

#BitiyaAtWork :बीकानेर में बेटियों ने कहा, अभिभावक हैं उनके आदर्श

#BitiyaAtWork :बीकानेर में बेटियों ने कहा, अभिभावक हैं उनके आदर्श
बीकानेर. बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं। वे अपने माता-पिता के कार्यों को देखती हैं तो उनके जैसे ही मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते आगे बढऩे की प्रेरणा पाती हैं। ये विचार बेटियों ने साझा किए शनिवार को राजस्थान पत्रिका कार्यालय में हुए कार्यक्रम में। इस दौरान नन्हीं बेटियों ने कविता सुनाई, गुब्बारा फुलाने की प्रतियोगिता हुई। विजेताओं के साथ अन्य को भी पुरस्कृत किया गया। #DaughterAtWork
उन्होंने कहा कि वे अभिभावकों को जी तोड़ मेहनत करते देखते हैं तो उनके जहन में यही विचार आते हैं कि वे किस तरह अपने परिवार के सुखद भविष्य के लिए इतनी मेहनत करते हैं। इससे उन्हें भी आगे बढऩे की सीख मिलती है। चाहे उनके माता पिता किसी क्षेत्र में कार्यरत् हों। इनमें सरकारी कर्मचारी, व्याख्याता, स्कूल संचालक, व्यवसायी या दुकानदार, इंजीनियर, चिकित्सक आदि शामिल हैं। इन बेटियों का कहना था कि उन्होंने जब अपने अभिभावकों को उनके प्रोफेशन कार्य क्षेत्र में जाकर नजदीक से देखा तो पता चला कि परिश्रम क्या होता है। कैसे तनाव के बीच अपने आपको संयत रखकर कार्य को किया जाता है। वे अपने तनाव को परिवार के बीच भी हावी नहीं होने देते। इन सब सकारात्मक बातों को ध्यान में रखकर जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। बिटिया@work
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो