scriptbjp-released-3rd-list | बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, श्रीकोलायत और खाजूवाला से भी नामों की घोषणा | Patrika News

बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, श्रीकोलायत और खाजूवाला से भी नामों की घोषणा

locationबीकानेरPublished: Nov 02, 2023 04:59:26 pm

Submitted by:

Ashish Joshi

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को तीसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 58 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, श्रीकोलायत और खाजूवाला से भी नामों की घोषणा
बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, श्रीकोलायत और खाजूवाला से भी नामों की घोषणा

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को तीसरी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में 58 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बीजेपी ने तीन सूची जारी कर अब तक 182 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। इस सूची के साथ ही बीकानेर की सभी सीटों पर भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। तीसरी सूची में बीकानेर जिले की बची सीटों पर भी नामों की घोषणा कर दी गई है। इसमें श्रीकोलायत से एक एकबार फिर पूनम कंवर को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं खाजूवाला से भी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही भाजपा की ओर से बीकानेर जिले की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। वहीं कांग्रेस की ओर से भी जिले की 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। अभी भी श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.