बीकानेरPublished: Dec 04, 2022 01:55:31 am
Brijesh Singh
बीकानेर के सातों विधानसभा क्षेत्रों के रथों के वाहन उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से रजिस्टर्ड है। यूपी नम्बर के वाहन देखकर चालक-परिचालक से पूछा तो उन्होंने ऐसे 51 रथ यूपी से आए होना बताया।
बीकानेर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के लिए बड़ी संख्या में रथ (वाहन) उत्तर प्रदेश से मंगवाए गए हैं। इन वाहनों पर नम्बर प्लेट उत्तर प्रदेश की है। रथों के सारथी यानी चालक और परिचालक भी वहीं से आए हैं। बीकानेर के सातों विधानसभा क्षेत्रों के रथों के वाहन उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से रजिस्टर्ड है। यूपी नम्बर के वाहन देखकर चालक-परिचालक से पूछा तो उन्होंने ऐसे 51 रथ यूपी से आए होना बताया।