scriptब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पुलिस को मिली कामयाबी | Blind Murder Revealed, Police Succeeded | Patrika News

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पुलिस को मिली कामयाबी

locationबीकानेरPublished: Aug 13, 2020 11:52:52 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

खियेरां की थी मृतक महिला, पुलिस ने जुटाए अहम सुरागजयपुर-जोधपुर बाइपास पर अधजला मिला था महिला का शव

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पुलिस को मिली कामयाबी

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पुलिस को मिली कामयाबी

बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाइपास पर खण्डहर भवन में अधजली हालत में मिले महिला की हत्या के मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णिया ने बताया कि महिला की हत्या अन्यत्र जगह की गई। बाद में शव को बोरे में डालकर जोधपुर-बाइपास स्थित एक खण्डहर भवन में जलाया गया। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करना पुलिस के चुनौती थी। सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया, जेएनवीसी गोविदसिंह चारण व उनकी टीम ने ३६ घंटे के भीतर ही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को जयपुर-जोधपुर बाइपास के पास एक खण्डहर में महिला का अधजला शव बरामद हुआ। हत्यारों ने महिला का चेहरा जलाकर बुरी तरह खराब कर दिया, जिससे पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस के लिए महिला की पहचान करवाना और आरोपियों के बारे में पता करना चुनौती थी। पुलिस ने १२ घंटे के भीतर महिला की पहचान कर ली और अब ३६ घंटे में ही हत्यारों को दबोच लिया। सदर सीओ पवन कुमार भदौरिया, जेएनवीसी सीआइ गोविंदसिंह चारण के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मांगुराम, कांस्टेबल सवाईसिंह, बुद्धराम, सूर्यप्रकाश, अमित मीणा, राकेश बिश्नोई एवं साइबर सेल के दिलीप सिंह की ३६ घंटे की मशक्कत से हत्यारों को पकड़ा जा सका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो