scriptBlood Transfusion Not Necessary If Shortage Of Blood Platelets | खून-प्लेटलेट्स की कमी हो तो जरूरी नहीं ब्लड चढ़ाना, बशर्ते... | Patrika News

खून-प्लेटलेट्स की कमी हो तो जरूरी नहीं ब्लड चढ़ाना, बशर्ते...

locationबीकानेरPublished: Feb 20, 2023 02:11:40 am

Submitted by:

Brijesh Singh

सीबीसी रिपोर्ट के साथ आने वाले ग्राफ्स का अध्ययन करके आज खून से संबंधित बीमारियों के निदान एवं उसके कारणों का पता लगाया जा सकता है।

खून-प्लेटलेट्स की कमी हो तो जरूरी नहीं ब्लड चढ़ाना, बशर्ते...
खून-प्लेटलेट्स की कमी हो तो जरूरी नहीं ब्लड चढ़ाना, बशर्ते...

बीकानेर. एसएमएस अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ आचार्य डॉ. सुधीर मेहता ने कहा है कि अब कम्पलीट ब्लड काउंट (सीबीसी) की जांच से खून की कमी एवं उसके विभिन्न कारणों का पता लगाया जा सकता है। महज सीबीसी जांच के माध्यम से डॉक्टर्स पीएचसी स्तर पर भी गुणवत्तापूर्वक क्लीनिकल एग्जामिन कर पाएंगे। इससे मरीजों का भार मेडिकल कॉलेज स्तर पर काफी कम होगा। डॉ. मेहता रविवार को होटल पार्क पैरेडाइज में हेमेटोलॉजी विषय पर आयोजित हुए राज्य स्तरीय सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.