scriptBSF honored | सरहद पर तैनात बीएसएफ के साथ द्वितीय पंक्ति के प्रहरी बनकर खड़े हैं किसान | Patrika News

सरहद पर तैनात बीएसएफ के साथ द्वितीय पंक्ति के प्रहरी बनकर खड़े हैं किसान

locationबीकानेरPublished: Jan 01, 2023 01:20:27 am

Submitted by:

Hari Singh

बीएसएफ ने भी किया द्वितीय पंक्ति के रियल हीरो को सम्मानित

सरहद पर तैनात बीएसएफ के साथ द्वितीय पंक्ति के प्रहरी बनकर खड़े हैं किसान
सरहद पर तैनात बीएसएफ के साथ द्वितीय पंक्ति के प्रहरी बनकर खड़े हैं किसान

खाजूवाला. देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर बीएसएफ के जवान डटे हैं और सीमा पर हर हलचल पर पैनी नजर रहती है। वहीं सुरक्षा के लिए द्वितीय पंक्ति की बात की जाए तो सीमावर्ती गांवों के लोग भी हर समय सजग और सचेत रहते हैं, जिससे सीमाएं सुरक्षित है। भारत-पाकिस्तान से सटी सीमा पर गत मंगलवार को चक 2 केवाईएम में खेत में हेरोइन की जानकारी बीएसएफ तक पहुंचाकर सरहद के किसान ने सच्चा धर्म निभाया। इस पर शनिवार को बीएसएफ की ओर से ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.