बीकानेरPublished: Jan 01, 2023 01:20:27 am
Hari Singh
बीएसएफ ने भी किया द्वितीय पंक्ति के रियल हीरो को सम्मानित
खाजूवाला. देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर बीएसएफ के जवान डटे हैं और सीमा पर हर हलचल पर पैनी नजर रहती है। वहीं सुरक्षा के लिए द्वितीय पंक्ति की बात की जाए तो सीमावर्ती गांवों के लोग भी हर समय सजग और सचेत रहते हैं, जिससे सीमाएं सुरक्षित है। भारत-पाकिस्तान से सटी सीमा पर गत मंगलवार को चक 2 केवाईएम में खेत में हेरोइन की जानकारी बीएसएफ तक पहुंचाकर सरहद के किसान ने सच्चा धर्म निभाया। इस पर शनिवार को बीएसएफ की ओर से ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया।