बीएसएफ ने रुकवाया अवैध खनन, माफिया रातोरात उठा ले गया जिप्सम
बीकानेरPublished: May 15, 2023 07:50:58 pm
Bikaner News: उपखण्ड अधिकारी ने भी जुटाए साक्ष्य, खनन विभाग लीपापोती में जुटा


बीएसएफ ने रुकवाया अवैध खनन, माफिया रातोरात उठा ले गया जिप्सम
खाजूवाला. खनिज को खोदकर निकालने के लिए खनिज विभाग की पूरी प्रक्रिया तय है। सिंचाई विभाग कृषि योग्य भूमि पर डिग्गी निर्माण की अनुमति देता है। बॉर्डर पर एक किलोमीटर की पट्टी में किसी भी तरह के खनन पर पाबंदी है। इन सब सरकारी बैरियर के बावजूद खनन माफिया बॉर्डर पर तारबंदी के पास से हजारों टन जिप्सम खोदकर ले गया। सरकारी तंत्र में सेंध लगाकर डिग्गी खुदाई के रास्ते तारबंदी तक पहुंचे और फिर डिग्गी की मिट्टी के नाम पर जिप्सम खोदकर बॉर्डर से दो किलोमीटर दूर ढेरी कराई गई है। यहां से ट्रकों में लादकर जिप्सम को दूसरी जगह पहुंचाने का खेल चल रहा है। राजस्थान पत्रिका की ओर से इस मामले का खुलासा करने की भनक लगते ही शनिवार को दिन में जिप्सम के लगे ढेर रातभर ट्रकों में लादकर खनन माफिया ले गया।