पहले तो इस सांड को छत से नीचे उतारने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन सांड को नीचे नहीं उतारा जा सका तो क्रेन को बुलाया गया और सांड की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे क्रेन की सहायता से नीचे उतारा गया। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसमें रणजीत नाई, श्रवण लोहार, जगदीश बिश्नोई, राधेश्याम करनाणी, कन्हैया लाल, हरिशंकर, ओमप्रकाश नाई, बाबूलाल सुथारने सहयोग किया।
जिप्सम के परिवहन पर वसूला जुर्माना
दंतौर. जिप्सम के अवैध परिवहन करने पर एक ट्रक पकड़ा है। जानकारी के अनुसार खनन व भू विज्ञान विभाग सतर्कता बीकानेर के अनिरुद्ध ङ्क्षसह ने टीम के साथ अवैध परिवहन पर जग्गासर रोड पर एक ट्रक ट्रेलर को पकड़कर जिप्सम जब्त किया और 1 लाख 48 हजार का जुर्माना वसूला।
जिप्सम के परिवहन पर वसूला जुर्माना
दंतौर. जिप्सम के अवैध परिवहन करने पर एक ट्रक पकड़ा है। जानकारी के अनुसार खनन व भू विज्ञान विभाग सतर्कता बीकानेर के अनिरुद्ध ङ्क्षसह ने टीम के साथ अवैध परिवहन पर जग्गासर रोड पर एक ट्रक ट्रेलर को पकड़कर जिप्सम जब्त किया और 1 लाख 48 हजार का जुर्माना वसूला।
देशी शराब बरामद, आरोपी फरार
अक्कासर. गजनेर पुलिस देशी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। सोमवार रात को पुलिस ने राजमार्ग-11 पर गोलरी गांव के पास पहुंचे तो सामने से कोलायत निवासी बजरंग कंजर पुलिस को देखकर प्लास्टिक का थैला फेंककर भाग गया। थैले में 42 देशी शराब के पव्वे के मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विरोध जताया।