बस संचालक से लोगों की हुई तकरार
बस के दुकान से टकराने और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों और बस संचालक के तकरार हुई। इस पर पूर्व सरपंच देवीङ्क्षसह रावलोत ने मध्यस्तता कर सुलझा दिया। इस अवसर पर ङ्क्षपकू माली, भोमाराम रेगर, कपिल सेवग सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।