चालक को गाड़ी तोड़कर निकाला हादसे की सूचना मिलने पर जामसर टोल प्लाजा कर्मचारी राकेश गर्वा और संदीप मौके पर पहुंचे। तब तक जामसर एसएचओ पवनकुमार सिंह मय टीम मौके पर पहुंच गए। उक्त सभी ने ग्रामीणों की मदद से बोलेरो कैम्पर में फंसे चालक को बाहर निकालने की मशक्कत शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी के कुछ हिस्से को तोड़कर चालक को बाहर निकाला। बाद में उसे टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल भिजवाया।
बस चालक फरार, सवारियां सुरक्षित हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे के समय बस में करीब ४० सवारियां थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं लगी। बाद में सवारियों दूसरे वाहन से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।
शराब लूटने की मची होड़
हादसे के समय बोलेरो कैम्पर गाड़ी में शराब भरी हुई थी। यह शराब भवानी वाइन्स ठेका दंतौर की है। गाड़ी में करीब पांच लाख की शराब लदी हुई थी। हादसे में करीब ७० प्रतिशत शराब नष्ट हो गई। वहीं सड़क पर बिखरी शराब की बोतलों को लूटने की ग्रामीणों में होड़-सी मच गई। कई बोतलों को ग्रामीण ले गए। पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीण वहां भागे।
हादसे के समय बोलेरो कैम्पर गाड़ी में शराब भरी हुई थी। यह शराब भवानी वाइन्स ठेका दंतौर की है। गाड़ी में करीब पांच लाख की शराब लदी हुई थी। हादसे में करीब ७० प्रतिशत शराब नष्ट हो गई। वहीं सड़क पर बिखरी शराब की बोतलों को लूटने की ग्रामीणों में होड़-सी मच गई। कई बोतलों को ग्रामीण ले गए। पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीण वहां भागे।