यूं रहेगा गश्त का क्रम
छतरगढ़ क्षेत्र में मुख्य नहर की बुर्ज 410 से 620 तक एवं बज्जू क्षेत्र के आरडी 620 से 1121 बीकमपुर के आसपास आरएसी की टीम गश्त कर निगरानी रखेगी। वहीं जैसलमेर क्षेत्र में मुख्य नहर के बुर्ज 1121 से अंतिम छोर तक की निगरानी का जिम्मा भी वहां आरएसी को दिया गया है। नहर विभाग की टीम भी अपने स्तर पर निगरानी रखेनी एवं पानी चोरी के संबंध में आरएसी एवं पुलिस से संयोजन रखेगी। यह गश्त पूर्ण नहर बंदी के दौरान बीस मई तक चलेगी। एसई छतवानी ने बताया कि नहर से पानी चोरी न हो इस पर मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव ने वीसी में निर्देश दिए थे।
छतरगढ़ क्षेत्र में मुख्य नहर की बुर्ज 410 से 620 तक एवं बज्जू क्षेत्र के आरडी 620 से 1121 बीकमपुर के आसपास आरएसी की टीम गश्त कर निगरानी रखेगी। वहीं जैसलमेर क्षेत्र में मुख्य नहर के बुर्ज 1121 से अंतिम छोर तक की निगरानी का जिम्मा भी वहां आरएसी को दिया गया है। नहर विभाग की टीम भी अपने स्तर पर निगरानी रखेनी एवं पानी चोरी के संबंध में आरएसी एवं पुलिस से संयोजन रखेगी। यह गश्त पूर्ण नहर बंदी के दौरान बीस मई तक चलेगी। एसई छतवानी ने बताया कि नहर से पानी चोरी न हो इस पर मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव ने वीसी में निर्देश दिए थे।