इंदिरा गांधी नहर रेगुलेशन विभाग की कनिष्ठ अभियंता वंशिका ने बताया कि नहर से पेयजल के लिए ही पानी सप्लाई किया जा रहा है। किसी जगह नहर से पानी चोरी नहीं हो, इसके लिए टीम सक्रिय है। किसी भी जगह से पानी के टैंकर भी भरते पाए गए तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। टैंकर से पानी सप्लाई वालों के लिए जलदाय विभाग की डिग्गियों से पानी लेने की व्यवस्था की गई है। बज्जू पुलिस थाना के सीआई भूपङ्क्षसह ने बताया कि नहरबंदी में पानी चोरी न हो, इसके लिए पुलिस व आरएएसी के 10 जवान अलग से तैनात किए गए हैं। बज्जू पुलिस नियमित गश्त कर रही है।
नहरबंदी में पानी की रखवाली
नहरबंदी का दौर शुरू हो चुका है और नहर में मात्र पेयजल का ही पानी का स्टॉक है और पानी की चोरी ना हो जिसको लेकर नहर में पेयजल की रखवाली का जिम्मा पुलिस को मिला हुआ है। बज्जू के आरडी 931 से निकल रही इंदिरा गांधी मुख्य नहर पर गर्मी के 47 डिग्री टेम्परेचर में गश्त करते पुलिस के जवान। सीआईए भूपङ्क्षसह व नहर विभाग के कनिष्ठ अभियंता वंशिका ने बताया कि पानी चोरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।