scriptपूर्व मंत्री और प्रत्याशी के पुत्र पर मामला दर्ज | Case against former minister and son of candidate | Patrika News

पूर्व मंत्री और प्रत्याशी के पुत्र पर मामला दर्ज

locationबीकानेरPublished: Dec 09, 2018 09:24:38 am

बीकानेर. कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान और रात को हुए झगड़ों को लेकर शनिवार को बज्जू थाने में आठ मुकदमे दर्ज कराए गए है। इनमें पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और उनके पोत्र पर भी आरोप लगाए गए है। इनमें गाडि़यों में तोड़-फोड़ करने, आग लगाने, धमकाने, मतदान प्रक्रिया को बाधित करने, जान से मारने का प्रयास करने जैसे आरोप है। कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह भाटी के साथ-साथ सात अन्य परिवादियों की ओर से दर्ज कराए मामलों में अपराध की प्रकृति अलग-अलग है लेकिन आरोपितों के नाम लगभग समान है।

Case against former minister and son of candidate

Case against former minister and son of candidate


बीकानेर. कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान और रात को हुए झगड़ों को लेकर शनिवार को बज्जू थाने में आठ मुकदमे दर्ज कराए गए है। इनमें पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और उनके पोत्र पर भी आरोप लगाए गए है। इनमें गाडि़यों में तोड़-फोड़ करने, आग लगाने, धमकाने, मतदान प्रक्रिया को बाधित करने, जान से मारने का प्रयास करने जैसे आरोप है। कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह भाटी के साथ-साथ सात अन्य परिवादियों की ओर से दर्ज कराए मामलों में अपराध की प्रकृति अलग-अलग है लेकिन आरोपितों के नाम लगभग समान है।
भंवर सिंह भाटी ने रिपोर्ट में बताया कि भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर के पुत्र अंशुमान ङ्क्षसह, लाल सिंह, कपिल सिंह सहित ४०-५० अन्य उनकी गाड़ी को भलूरी फांटे के पास रोका और फायरिंग, पथराव तथा हमला किया। इसी प्रकार सांखला बस्ती निवासी लक्ष्मणसिंह राजपूत ने दर्ज कराए मामले में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, विश्वजीत सिंह हरासर, जालमसिंह भाटी, राकेश माथुर, राजू मोदी, विष्ण जोशी तथा गनमेन उदयभान के साथ 8-10 अन्य पर आरोप लगाए है। उन्होंने लिखा है कि सात दिसंबर को जगासर से 15 मतदाताओं को लेने के लिए दो गाडिय़ां चालक करणपाल सिंह व सुमेरसिंह के साथ भेजी, गाडि़यों को जगासर फांटे के पास आरोपितों ने रोका और चालकों के साथ लाठी-सरिया से मारपीट की। इसके बाद आरोपितों ने गाड़ी में आग लगा दी तथा चालकों के साथ मारपीट की। एक अन्य मामले में श्रीकोलायत के पूर्व प्रधान गणपत राम ने भी आरोपितों के खिलाफ बज्जू थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें सहयोगियों के साथ लाठियों और लोहे के सरियों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो