डिग्गी में डूबने से मौत के मामले में नया मोड़, हत्या के आरोप में पांच के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेरPublished: Jul 21, 2023 11:06:11 am
- 11 जुलाई को मूंडसर गांव की रोही में मौत का मामला


डिग्गी में डूबने से मौत के मामले में नया मोड़, हत्या के आरोप में पांच के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर. नापासर थाना क्षेत्र के मूण्डसर गांव की रोही के खेत में पानी की डिग्गी में सप्ताहभर पहले डूबने से मांगीलाल की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के छोटे बेटे ने अपने पिता की हत्या का अंदेशा जताते हुए पांच जनों के खिलाफ नापासर थाने में मामला दर्ज कराया है।सैरुणा निवासी राकेश खाती ने रिपोर्ट में बताया कि 10 जुलाई को उसके पिता मांगीलाल घर से मूंडसर जाने का कह कर निकले। अगले दिन 11 जुलाई की सुबह मूण्डसर गांव की रोही में संतुराम खाती के खेत में बनी पानी की डिग्गी में मांगीलाल का शव तैरता मिला। आरोप लगाया कि संतुराम व उसके दो बेटे पुनमचंद, रामेश्वर एवं शेखसर निवासी मांगीलाल व उसका भाई सुरजाराम ने हत्या कर शव को पानी की डिग्गी में डाल दिया।