scriptCase registered against six people for usury | छह जनाें के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज | Patrika News

छह जनाें के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज

locationबीकानेरPublished: May 25, 2023 02:51:58 pm

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

छह जनाें के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज

छह जनाें के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज
छह जनाें के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज
बीकानेर. नयाशहर थाने में पुष्करणा स्टेडियम के पास रहने वाले लक्ष्मीचन्द पुरोहित ने दर्जनभर लोगों के खिलाफ मूल से ज्यादा ब्याज वसूली के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई ने दम्माणी चौक निवासी रविकांत जोशी, आचार्यों का चौक निवासी सुधीर आचार्य, मॉडर्न मार्केट निवासी दुष्यंत पूनिया, बंगला नगर निवासी अर्जुन कुमार, डीआरएम कार्यालय के पास निवासी रतन सिंह, जेएनवी कॉलोनी निवासी राजवीर सिंह, मिल्ट्री एरिया निवासी अशोक कुमार नायक, जेएनवी कॉलोनी निवासी रामनिवास धारणिया, सुनील धारणिया, तेलीवाडा चौक निवासी प्रकाश निर्मल मोदी, बजरंग मोदी, शहनाज मोदी से रुपए उधार लिए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.