scriptयहां पकड़ा 68 किलो डोडा-पोस्त , सात महिलाओं सहित 14 जने दबोचे | Caught 68 kg Doda, 14 people including seven women | Patrika News

यहां पकड़ा 68 किलो डोडा-पोस्त , सात महिलाओं सहित 14 जने दबोचे

locationबीकानेरPublished: Apr 26, 2019 10:11:40 am

Submitted by:

Vimal

बीकानेर. जिला पुलिस ने गुरुवार को दो जगह कार्रवाई कर डोडा-पोस्त परिवहन करने करने के आरोप में सात महिलाओं सहित 14 जनों को गिरफ्तार किया है।

Caught 68 kg Doda, 14 people including seven women

यहां पकड़ा 68 किलो डोडा-पोस्त , सात महिलाओं सहित 14 जने दबोचे

बीकानेर. जिला पुलिस ने गुरुवार को दो जगह कार्रवाई कर डोडा-पोस्त परिवहन करने करने के आरोप में सात महिलाओं सहित 14 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बीएल मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर महाजन और छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
छत्तरगढ़ पुलिस थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक कार को पीछे मोड़ भागने लगा। बाद में पुलिस ने पीछा कर कार चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 22 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो महिलाएं भी थी। सभी आरोपी पंजाब क्षेत्र के हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बिरजू सिंह (४३) पुत्र गुरदेव सिंह, जगतार सिंह (४७) पुत्र जोगेन्द्र सिंह, गुरसेवक सिंह (१८) पुत्र राजपाल सिंह, नसीब कौर पत्नी हाकम सिंह, हाकम की पुत्री निशा रानी हैं। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार चौधरी, खाजूवाला वृताधिकारी देवानंद के निर्देश में की गई।
महिलाएं साथ रखते, ताकि शक नहीं हो

महाजन. महाजन थाना सीआइ ईश्वर सिंह ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत बीकानेर से श्रीगंगानगर की ओर जाने वाली लोक परिवहन बस की अरजनसर बस स्टैण्ड के पास तलाशी ली थी। इस दौरान ४६ किलो ३०० ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया। इस पर बस में सवार पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीआइ ने बताया कि मालवाला (बठिण्डा) निवासी हुकमचन्द बाजीगर, मोडकला (बठिण्डा) निवासी गुरजंटसिंह, पलाईआना (मुक्तसर) निवासी कुलविन्द्र कौर, तरखानवाला निवासी बलजीत कौर, मोडकलां (बठिण्डा) निवासी मालुकौर, वीरपाल कौर व आसाबुटर (मुक्तसर) निवासी मनजीत कौर को अवैध डोडा-पोस्त परिवहन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं को साथ रखते हैं, ताकि किसी को शक नहीं हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो