101 कन्याओं का पूजन
पवनपुरी िस्थत राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को इनरव्हील क्लब की ओर से 101 कन्याओं का पूजन किया गया। बालिकाओं के तिलक कर एवं मौली बांधकरपूजन किया गया। बालिकाओं को फल, मिठाईयां वितरित की गई। बालकों को भी फल मिठाई दिए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा सोनिया छींपा, विद्यालय प्राचार्या रचना गुप्ता, सचिव रोमिका गर्ग, विजयलक्ष्मी महेश्वरी, मोनिका चौधरी, करुणा गुप्ता, रवि आचार्य, अरविंद शेखावत, सविता राव, संतोष पूनिया, मोहम्मद रमजान, विजय व्यास, एकता तापडि़या आदि उपिस्थत रहे।
नवरात्र महोत्सव में गूंज रहे देवी मंत्र
नत्थूसर गेट के बाहर स्थित श्री राजराजेश्वरी बाला त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से तीन दिवसीय नवरात्रा महोत्सव प्रारंभ हुआ । मंदिर पुजारी पं. ग्वालदत्त व्यास के अनुसार मंदिर परिसर में दुर्गासप्तशती का पाठ लगातार जारी है। शनिवार को माता की चौकी का आयोजन होगा । जिसमें नगर के स्थानीय कलाकारों की ओर से भजनों व स्तुतियों की प्रस्तुति दी जाएगी। रविवार को महानवमी पर्व पर कन्या पूजन का आयोजन होगा। 101 किलोग्राम खीर की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।