scriptअब चार महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य | Chaturmas | Patrika News
बीकानेर

अब चार महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य

चातुर्मास के दौरान मांगलिक कार्य निषिद्ध होंगे । इस दौरान विवाह, मुण्डन संस्कार, यज्ञोपवित, नूतन गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य नहीं होंगे ।

बीकानेरJul 20, 2018 / 08:21 am

dinesh kumar swami

Chaturmas

Chaturmas

बीकानेर. चातुर्मास के दौरान मांगलिक कार्य निषिद्ध होंगे । इस दौरान विवाह, मुण्डन संस्कार, यज्ञोपवित, नूतन गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य नहीं होंगे । चातुर्मास व्रत की शुरुआत २३ जुलाई से होगी । चातुर्मास में शहर में धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन होंगे । ज्योतिषाचार्य पं. राजेन्द्र किराडू के अनुसार चातुर्मास व्रत की शुरुआत से पहले २१ मई को शुद्ध नवमीं के अबूझ मुहूर्त के अवसर पर शादी-विवाह के आयोजन होंगे। इसके बाद मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी, जो चार माह तक रहेगी ।
इस समय नींव मुहूर्त, नामकरण, नक्षत्र शांति आदि के कार्य कर सकते हैं । चातुर्मास व्रत २३ जुलाई से १९ नवम्बर तक होगा । पं. किराडू के अनुसार इस दौरान १७ से ३१ अक्टूबर तक शुक्र तारा अस्त रहेगा और १२ नवम्बर से ७ दिसम्बर तक गुरु तारा अस्त रहेगा । मळमास १६ दिसम्बर से १४ जनवरी २०१९ तक रहेगा। १७ जनवरी से पुन: शुभ विवाह, यज्ञापेवित आदि मुहूर्त होंगे ।
राष्ट्र स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 23 से होंगे

बीकानेर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से 23 से 31 जुलाई तक देश के विभिन्न क्षेत्रों के कला दलों की ओर से राष्ट्रीय स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम समन्वयक सुधेश व्यास ने बताया कि यात्रा पश्चिमालय सांस्कृतिक सप्ताह का उद्घाटन समारोह आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में 23 जुलाई को शाम 7 बजे आशीर्वाद भवन में आयोजित होगा।
बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दुबे ने नैतिकता का शक्तिपीठ पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। छाजेड़ ने बताया कि सांस्कृतिक कार्य संचालनालय, महाराष्ट्र सरकार का दल लावणी व मारूढ़ कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा, उसमें 12 कलाकार बीकानेर पहुंच रहे है। कला व संस्कृति विभाग गोवा के 15 कलाकार सगई देखणी कला की प्रस्तुति देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो