बीकानेर

अतिक्रमण पर चला पंजा

बीकानेर. नगर विकास न्यास ने शनिवार को इन्द्रा कॉलोनी एफसीआई गोदाम रोड पर कार्रवाई कर सार्वजनिक भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

बीकानेरJan 23, 2021 / 07:25 pm

Vimal

अतिक्रमण पर चला पंजा

बीकानेर. नगर विकास न्यास ने शनिवार को इन्द्रा कॉलोनी एफसीआई गोदाम रोड पर कार्रवाई कर सार्वजनिक भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को ध्वस्त किया। यह अतिक्रमण मकान के रूप में हो रखा था। जेसीबी मशीनों, ट्रेक्टर ट्रॉलियों और मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे न्यास दल ने कार्रवाई कर इस अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया। न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के अनुसार इस अतिक्रमण को लेकर संबंधित को कई बार नोटिस पूर्व में दिए हुए थे और मौखिक रूप से भी अतिक्रमण नहीं करने को लेकर कहा गया था, लेकिन अतिक्रमण चलता रहा। शिकायत पर न्यास की ओर से शनिवार को कार्रवाई कर सार्वजनिक भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने पहुंचे दल का एकबार विरोध भी हुआ। कुछ परिवारजन मकान के कक्ष में बैठ गई। जिनकी समझाईस कर उनको हटाया गया। कार्रवाई के दौरान आस पास के लोग एकत्र हो गए। न्यास तहसीलदार कालूराम के नेतृत्व में पहुंचे दल में भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक अग्रवाल, न्यास एक्सईएन, एईएन, जेईएन सहित न्यास अधिकारी, कर्मचारी और संबंधित थानाधिकारी अधिकारी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Hindi News / Bikaner / अतिक्रमण पर चला पंजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.