scriptमहिला अधिकारियों के हाथ पालिका चुनाव की कमान | Command of the election of the hand of female officers | Patrika News

महिला अधिकारियों के हाथ पालिका चुनाव की कमान

locationबीकानेरPublished: Jan 24, 2021 06:23:50 pm

Submitted by:

Vimal

नगर पालिका आम चुनाव
जिले की तीनों नगर पालिकाओं में रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व महिला अधिकारियों के जिम्मे
 

महिला अधिकारियों के हाथ पालिका चुनाव की कमान

महिला अधिकारियों के हाथ पालिका चुनाव की कमान

बीकानेर. जिले की तीन नगर पालिकाओं में आम चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन से लेकर मतगणना तक और बाद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तक के िनर्वाचन की पूरी जिम्मेदारी तीनों पालिकाओं में महिला रिटर्निंग अधिकारी संभाले हुए है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन से चुनाव चिह्न आवंटित करने की प्रक्रिया को इन महिला अधिकारियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। अब चुनाव आचार संहिता की पालना सहित अन्य चुनाव संबंधी तैयारियों में ये जुटी हुई है। मतदान 28 जनवरी को होना है। नगर पालिका देशनोक में बीकानेर एसडीएम मीनू वर्मा, नगर पालिका नोखा में एसडीएम सीता शर्मा और नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ में एसडीएम दिव्या चौधरी एवं सहायक निदेशक लोक सेवाएं सबिना बिश्नोई नगर पालिका चुनाव के दायित्व को शिद्दत के साथ संभाले हुए है।

 

इनके जिम्मे चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी का दायित्व
नगर पालिका चुनाव को लेकर न केवल संबंधित नगर पालिकाओं में रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व महिला अधिकारियों के जिम्मे है, बल्कि जिला स्तर पर गठित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठो में भी प्रभारी का दायित्व कई महिला अधिकारी संभाल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की ओर से गठित किए गए चुनाव प्रकोष्ठ में महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अधिकारी ऋषिबाला श्रीमाली ईवीएम प्रकोष्ठ, सहायक कलक्टर बीकानेर बिन्दु खत्री इलेक्शन मैनेजमेंट, डिप्लोयमेंट, कम्युनिकेशन प्लान, वीडियोग्राफी, नियंत्रण कक्ष कॉल सेन्टर प्रकोष्ठ, तहसीलदार सुमन शर्मा रूट चार्ट एवं चैक पोस्ट, मतदान कार्मिक परिचय पत्र, कल्याण प्रकोष्ठ प्रभारी का दायित्व संभाले हुए है।

 

निभा रही सहायक प्रभारी की भूमिका
नगर पालिका चुनाव को लेकर गठित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों में प्रभारी अधिकारियों के साथ-साथ सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में भी कई महिला अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। इनमें विमला रामावत उप विधि परामर्शी जिला कलक्टर कार्यालय कानून व्यवस्था, जोनल, एरिया, सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ति प्रकोष्ठ, राजेश कंवर महिला एवं बाल विकास अधिकारी इलेक्शन मैनेजमेंट, डिप्लोयमेंट, कम्युनिकेशन प्लान, वीडियोग्राफी, नियंत्रण कक्ष कॉल सेन्टर प्रकोष्ठ,, कविता गोदारा उप पंजीयक प्रथम बीकानेर रूट चार्ट एवं चैक पोस्ट, मतदान कार्मिक परिचय पत्र, कल्याण प्रकोष्ठ तथा भाग्यश्री गोदारा जनसम्पर्क अधिकारी मीडिया प्रकोष्ठ का दायित्व संभाले हुए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो