scriptभारत बंद की तैयारी में जुटी कांग्रेस, बैठक कर बनाई रणनीति | Congress meeting | Patrika News

भारत बंद की तैयारी में जुटी कांग्रेस, बैठक कर बनाई रणनीति

locationबीकानेरPublished: Sep 08, 2018 10:55:49 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

बीकानेर. अखिल भारतीय और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को १० सितम्बर को प्रस्तावित भारत बंद की घोषणा को लेकर बैठक रखी गई। डागा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक के दौरान कांग्रेस नेता डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि पिछले 4 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने लगातार एक्ससाइज ड्यटी बढ़ाकर और पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर महंगाई को बढ़ावा दिया है।

Congress meeting

Congress meeting


बीकानेर. अखिल भारतीय और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को १० सितम्बर को प्रस्तावित भारत बंद की घोषणा को लेकर बैठक रखी गई । डागा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक के दौरान कांग्रेस नेता डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि पिछले 4 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने लगातार एक्ससाइज ड्यटी बढ़ाकर और पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर महंगाई को बढ़ावा दिया है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भारत बंद का निर्णय किया है । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि पिछले साढ़े चार साल महंगाई बेतहाशा बढ़ी है, जिससे आम आदमी परेशान है। उन्होंने बताया कि प्रभारी सचिव काजी निजामुदीन और हरियाणा के कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा को बंद के दौरान बीकानेर का जिम्मा दिया है । दोनों पदाधिकारी 10 सितम्बर को बीकानेर में रहेंगे। बैठक को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वल्लभ कोचर, अब्दुल माजिद खोखर, पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश राजस्थानी, श्रीलाल व्यास, मासूक अहमद, उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, रमजान अली कच्छावा, आनन्द सिंह सोढ़ा, विक्की चढ्ढा, गुलाब गहलोत, धनपत चायल, अरुण व्यास, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबा चौधरी, जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, राजू देवी व्यास आदि उपस्थित थे।
‘कांग्रेस आपके द्वार’ शिविर में भरवाए आवेदन
बीकानेर . शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को वार्ड 27 में लोहार कॉलोनी में ‘कांग्रेस आपके द्वार शिविर’ आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी अकबर अली खादी ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन वत्सस और महासचिव ललित तेजस्वी थे । इस अवसर पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने, विधवा, विकलांग, बुजुर्ग आदि को मिलने वाली सुविधाओं के आवेदन भरवाए गए। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष हसन अली गोरी, संतोष देवी, सिकन्दर राठौड़, पवन परिहार, अकबर अली जोईया, रज्जाक गोरी आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो