बीकानेर

इस परीक्षा को लेकर स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त बसें कल से

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा भर्ती में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे 14 व 15 जुलाई को स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। वहीं रोडवेज भी अतिरिक्त बसों संचालन करेगा।

बीकानेरJul 13, 2018 / 07:54 am

dinesh kumar swami

Constable Recruitment 2018

बीकानेर. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा भर्ती में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे 14 व 15 जुलाई को स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। वहीं रोडवेज भी अतिरिक्त बसों संचालन करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा ने बताया कि जोधपुर-बीकानेर-जेाधपुर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल दो फेरे करेगी।
 

ट्रेन संख्या 04823 जोधपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 14 व 15 जुलाई को जोधपुर से सुबह ७:४० बजे रवाना होकर दोपहर 1:१५ बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या ०४८२४ बीकानेर-जोधपुर 14 व 15 जुलाई को बीकानेर से शाम ६:१५ बजे रवाना होकर रात ११:३० बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन पीपाड, गोटन, नागौर, नोखा होते हुए जाएगी।
 

 

इनमें अतिरिक्त कोच
कॉन्स्टेबल परीक्षा में भीड़ को देखते हुए दो ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसमें ट्रेन संख्या 59721 में जयपुर-हिसार के बीच 14 व 15 जुलाई को एक कोच लगाया गया जाएगा। इसी तरह हिसार-जयपुर ट्रेन में दोनों दिन एक कोच की बढ़ोतरी की गई है।
 

रोडवेज का निर्णय
कांस्टेबल परीक्षा के लिए रोडवेज प्रबंधन यात्रीभार के आधार पर अतिरिक्त बसें चलाएगा। रोडवेज प्रशासन ने गुरुवार को यह निर्णय किया। आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि गंगानगर, हनुामनगढ़, कुचामन सिटी, डीडवाना के लिए अतिरिक्त बसें 14 व 15 जुलाई को सुबह 4 बजे से चलेंगी।
 

आज रात 8 बजे से दो दिन इंटरनेट बंद
बीकानेर. पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा-2018 के दौरान बीकानेर संभाग सहित हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शुक्रवार रात ८ बजे से रविवार शाम ६ बजे तक मोबाइल इन्टरनेट सेवा बंद रहेंगी। इसके आदेश गुरुवार को संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने जारी किए। एेसा परीक्षा की गोपनीयता, पादर्शिता एवं पेपर लीक की आशंका को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
 

मीना ने बताया कि 2जी, 3जी एवं 4जी डाटा इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, सहित वाट्सएेप, ट्विटर, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया की सेवाएं बंद रहेगी। इस अवधि में उपभोक्ता इन सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएगा। हालांकि उपभोक्ता मोबाइल से वॉयस कॉल कर सकेंगे।
 

लीज लाइन चालू रहेगी
मोबाइल इन्टरनेट के अलावा बेसिक फोन से जुड़ी लीज लाइन सेवाएं सुचारू रहेंगी, ताकि बैंक, औद्योगिक, अस्पताल तथा अन्य सेवाएं प्रभावित नहीं हो। संभागीय आयुक्त के आदेशानुसार बीकानेर जिले में बीकानेर शहर, ग्राम रायसर, श्रीडूंगरगढ़, श्रीगंगानगर तथा सूरतगढ़ शहर, हनुमानगढ़ जिले में हनुमानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र, हनुमानगढ़ जंक्शन एवं हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित रहेंगी।
 

इन सेवाओं पर भी असर
दो दिन मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं बंद रहने से व्यापार जगत को खासी परेशानी हो सकती है। असल में पचास हजार से अधिक का लेन-देन करने की स्थिति में ई-वे बिल की अनिवार्यता है। व्यापारी अपने मोबाइल इन्टरनेट की मदद से भी इस कार्य को करते हैं। इन्टरनेट बंद रहने से यह सेवाएं प्रभावित हो सकती है। वहीं जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि २० तथा इन्कम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि ३१ जुलाई होने से ये सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।
 

मोहता चौक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया कि सरकार जहां डिजिटल इण्डिया की बात कर रही है, वहीं इन्टरनेट सेवाओं को बंद कर व्यवस्था ठप की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकतर व्यापारी अपने मोबाइल इन्टरनेट से कम्प्यूटर और लैपटॉप को कनेक्ट कर व्यापारिक गतिविधियां चलाते हैं। वरिष्ठ कर सलाहकार गणेश शर्मा ने बताया कि आज मोबाइल इन्टरनेट की जरूरत हर व्यापारी को होती है। मोबाइल इन्टरनेट सेवा बंद होने से आमजन के साथ व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

Home / Bikaner / इस परीक्षा को लेकर स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त बसें कल से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.