परीक्षा भर्ती कंट्रोल रूम प्रभारी उपनिरीक्षक चन्द्रजीत सिंह भाटी के मुताबिक रविवार को पहली पारी में 6 हजार 972 अभ्यर्थियों में से 3 हजार 576 ने परीक्षा दी, जबकि 3 हजार 396 अनुपिस्थत रहे। द्वितीय पारी में 6 हजार 960 में से तीन हजार 550 ने परीक्षा दी और 3410 अनुपिस्थत रहे।
मोहभंग क्यों
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में युवा वर्ग गर्मी के चलते भी पीछे हट रहा है। वहीं, दूसरी ओर कॉलेज और आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर भी उत्साह कम हो रहा है। आगामी एक-दो माह में ग्रामसेवक भर्ती और केन्द्र की एनटीपीसी प्रतियोगी परीक्षा होनी है। ऐसे में युवा इन भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं।
केस एक :- सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए हनुमानगढ़ से आए संजय ने कहा कि वह रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इसी बीच सिपाही भर्ती की परीक्षा होने लगी। अनुभव के लिए परीक्षा देने आया हूं लेकिन भयंकर गर्मी के चलते परीक्षा नहीं दी। सरकारी नौकरी लगना मेरा सपना है, जिसे मैं पूरा करके रहूंगा।
केस दो :- चूरू की सावित्री भी पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना लेकर परीक्षा देने आई हैं। गर्मी के चलते हालत खराब है। वह बताती हैं कि मेरा पहला कम्पीटिशन है। इतनी गर्मी में पहली परीक्षा का अनुभव बेहद खराब रहा। गर्मी के चलते सिर चकराने लगा। कई प्रश्नों का हल जानते हुए भी नहीं कर पाई। अब देखते है परिणाम कैसा रहेगा।