scriptसेफ होम में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे कोरोना संक्रमित | Corona infected will get health benefits in safe home | Patrika News

सेफ होम में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे कोरोना संक्रमित

locationबीकानेरPublished: May 18, 2021 10:54:19 am

Submitted by:

Vimal

राजस्थान पत्रिका की पहल : लोडा मोडा बगेची में 20 बेड का सेफ होम शुरू

सेफ होम में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे कोरोना संक्रमित

सेफ होम में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे कोरोना संक्रमित

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका के अभियान ‘महामारी से महामुकाबला’ से प्रेरित होकर नत्थूसर बास स्थित लोडा मोडा बगेची में सेफ होम (होम आइसोलेशन सेंटर) शुरू हुआ। 20 बेड के इस सेफ होम का पूजा-अर्चना के बाद निगम उप महापौर राजेन्द्र पंवार, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी और वरिष्ठ अधिवक्ता जयनारायण व्यास ने किया। इस अवसर पर उप महापौर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में राजस्थान पत्रिका की ओर से आमजन हित और कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए किए जा रहे प्रयास अतुलनीय है।

अधीक्षक डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार के कोविड केयर सेंटर कोरोना संक्रमितों के लिए लाभदायक है। कोरोना संक्रमित अपने परिवार के सदस्यों से दूर रहकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता है। इससे परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित होने से दूर रहेंगे। अधिवक्ता जयनारायण व्यास ने कहा कि संकट का समय है। सभी के सामुहिक प्रयासों से यह मुश्किल वक्त निकल जाएगा। पत्रिका इस मुश्किल की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है व सहयोग के लिए लोगों को प्रेरित करने का उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। सेंटर व्यवस्थापक जे पी व्यास के अनुसार यहां रहने वाले कोरोना संक्रमितों को चाय, नाश्ता, भोजन, गर्म पानी आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर पार्षद सुधा आचार्य, प्रदीप व्यास, परमेश्वरी देवी आचार्य, मांगीलाल बिश्नोई, चोरू लाल सुथार, राजा सेवग, रघुनाथ सिंह शेखावत, राजकुमार पारीक, नर्सेज कर्मचारी नेता महिपाल चौधरी, अमित वशिष्ठ, महावीर स्वामी, सुनील रावत जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, चन्द्रप्रकाश करनानी, भगवती स्वामी, अनुराधा सुथार, संतोष देवी व्यास, लोकजीत आचार्य आदि उपस्थित रहे। मास्टर उदय फुटबॉल क्लब के खिलाडिय़ों ने भी इस सेंटर में रहने वाले कोरोना मरीजों की सेवा सहायता का निर्णय लिया है।

 

नर्सेज कर्मचारी सेंटर में देंगे अपनी सेवाएं
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर से जुड़े नर्सिंग कर्मचारी लोडा मोडा बगेची सेफ होम में अपनी सेवाए देंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अनुशंषा और पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी, महामंत्री अमित वशिष्ठ, सदस्य महावीर स्वामी व सुनील रावत इस सेंटर पर अपनी सेवाएं देंगे। सेंटर में रहने वाले कोरोना संक्रमितों के उपचार में सहयोग करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो