scriptकोरोना ने छीनी दो और जिंदगी | Corona took away more life | Patrika News

कोरोना ने छीनी दो और जिंदगी

locationबीकानेरPublished: Aug 04, 2020 09:28:33 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

बीएसएफ जवान समेत 56 नए पॉजिटिवजिले में अब तक 2202 पॉजिटिवए 49 की गई जान

कोरोना ने छीनी दो और जिंदगी

कोरोना ने छीनी दो और जिंदगी

बीकानेर। कोरोना संक्रमितों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह फिर दो संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इन मरीजों की मौत के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा ५१ पहुंच गया है।
एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि फड़बाजार निवासी रमेश (५०) पुत्र देवीलाल कसेरा को ३० जुलाई को डी वार्ड में भर्ती कराया गया। ३१ जुलाई को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसी दिन उसे सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। मंगलवार सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार पूगल रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मनोज (४८) पुत्र सीताराम जोशी को २७ जुलाई को डी वार्ड में भर्ती कराया गया। २९ जुलाई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन उसे सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। इस मरीज की भी मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे मौत हो गई।
इससे पहलेसोमवार रक्षाबंधन के दिन एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब से ५६ नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बीएसफ का जवान सहित तीन अन्य व्यक्ति जिनकी रिपोर्ट जयपुर में पॉजिटिव आई है। इन नए मरीजों के साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 220२ पहुंच गया है।

जिले में ६०३ मरीज एक्टिव
जिला महामारी विशेषज्ञ नीलमप्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के 2202 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। 28 मरीज ठीक हुए। अब तक 1559 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में 60३ मरीज ही एक्टिव रह गए हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉण् एलए गौरी ने बताया कि सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर से 12 मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। सेंटर के आईसीयू में 11 मरीज भर्ती है, जिनमें से आठ ऑक्सीजन पर हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो