scriptCorona Update: संभलिए…बढ़ने लगी मौतें, संक्रमितों की तादाद में भी तेजी | Corona Update: Be careful... Deaths Toll Increasing, Infected Also | Patrika News

Corona Update: संभलिए…बढ़ने लगी मौतें, संक्रमितों की तादाद में भी तेजी

locationबीकानेरPublished: Jun 27, 2022 01:19:11 am

Submitted by:

Brijesh Singh

रविवार सुबह कोविड से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि 23 मरीजों की काेरोना रिपोर्ट में पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है।

Corona Update: संभलिए...बढ़ने लगी मौतें, संक्रमितों की तादाद में भी तेजी

Corona Update: संभलिए…बढ़ने लगी मौतें, संक्रमितों की तादाद में भी तेजी

बीकानेर. गत कई दिनों से कोविड मरीजों का आना थम नहीं है। प्रतिदिन कभी दस तो कभी इससे अधिक मरीजों में कोविड पॉजीटिव होने की पुष्टि हो रही है। इसके अलावा इस संक्रमण से मरीजों की मौत भी हो रही है। इस माह में अब तक पांच मरीजों की मौत कोविड संक्रमण से हो चुकी है। रविवार सुबह कोविड से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि 23 मरीजों की काेरोना रिपोर्ट में पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है।

छतरगढ़ निवासी 45 वर्षीय मरीज की तबीयत बिगड़ने पर हृदय रोग अस्पताल में 21 जून को भर्ती कराया गया था। इसके बाद मरीज की सभी तरह की जांचे की गईं, तो उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इस पर उसे एमसीएच विंग में भर्ती कराया गया। जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसे मिलाकर इस माह में अब तक पांच मरीजों की कोविड से मौत हो चुकी है।

इसके अलावा रविवार को आई रिपोर्ट में 23 मरीजों में काेराेना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस समय एमसीएच विंग में दो मरीज भर्ती हैं, जिनकी सामान्य स्थिति है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि रविवार को 23 मरीज सामने आए हैं। इनमें पवनपुरी कॉलोनी, खतूरिया कॉलोनी, जेएनवी कॉलोनी, गंगाशहर, फरासों की मस्जिद क्षेत्र, चौधरी कॉलोनी, पटेल नगर, लालमदेसर, पीजी छात्रावास, राजलदेसर सहित कई इलाकों से मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर सर्वे कराया जाएगा। जिस घर पर विभाग का कार्मिक जाएगा। वहां पर वह अपने हस्ताक्षर करेगा, ताकि यह मालूम चल सके की सर्वे ईमानदारी से किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो