scriptतीन स्थानों पर टीकाकरण के लिए महिलाओं की होंगी ऑन स्पॉट बुकिंग | corona vaccination | Patrika News

तीन स्थानों पर टीकाकरण के लिए महिलाओं की होंगी ऑन स्पॉट बुकिंग

locationबीकानेरPublished: Jun 13, 2021 02:37:25 am

Submitted by:

Vimal

94 केन्द्रों पर 14300 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

तीन स्थानों पर टीकाकरण के लिए महिलाओं की होंगी ऑन स्पॉट बुकिंग

तीन स्थानों पर टीकाकरण के लिए महिलाओं की होंगी ऑन स्पॉट बुकिंग

बीकानेर. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को जिले में तीन स्थानों पर महिलाओं की टीकाकरण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग होंगी। बिना स्लॉट बुकिंग के भी युवतियां और महिलाएं जिनकी आयु 18 से 44 साल तक वे वैक्सीन की पहली डोज लगवा सकेगी। सीएमएचओ डॉ. ओ पी चाहर के अनुसार शहरी क्षेत्र में पीबीएम जिरियाट्रिक सेंटर व पीएमआर बिल्डिंग तथा यूपीएचसी नोखा में युवतियां व महिलाएं ऑन स्पॉट बुकिंग के तहत वैक्सीनेशन करवा सकेंगी। इन तीनों केन्द्रों पर पूरा स्टाफ फिमेल होगा। इन तीनो केन्द्रों पर केवल महिलाओं का टीकाकरण कार्य होगा।


वहीं शनिवार को जिले में 14300 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई। सीएमएचओ के अनुसार 13527 व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 773 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 वर्ष से अधिक आयु के 1536 व्यक्तियों को वैक्सीन दी गई। 94 केन्द्रों पर हुए टीकाकरण में 12751 युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। कोविशील्ड वैक्सीन की 463 व कोवैक्सीन की 918 वाइल उपयोग में ली गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो