बीकानेर

मेगा कोविड टीकाकरण अभियान आज

जिले में 477 केन्द्रों पर होगा एक साथ टीकाकरण,
होगा ऑन स्पॉट पंजीयन
बिना पहचान पत्र के पीबीएम के जिरियाट्रिक सेंटर पर लगवा सकेंगे वैक्सीन

बीकानेरSep 14, 2021 / 12:22 pm

Vimal

मेगा कोविड टीकाकरण अभियान आज

बीकानेर. जिले में मंगलवार को मेगा कोविड टीकाकरण अभियान आयोजित होगा। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक 477 केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के दौरान एक लाख लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। अभियान के दौरान बीकानेर शहरी क्षेत्र में 103 और ग्रामीण क्षेत्रों में 374 केन्द्रों पर एक साथ कोविड टीकाकरण किया जाएगा। मेगा टीकाकरण अभियान बुधवार को होना था, लेकिन इसे एक दिन पहले आयोजित किया जा रहा है।

 

केन्द्रों पर पहुंची वैक्सीन
सीएमएचओ डॉ.ओ पी चाहर के अनुसार अभियान के लिए जिले को प्राप्त 20 हजार कोवैक्सीन व 90 हजार कोविशील्ड वैक्सीन डोज को जिले में स्थापित केन्द्रों तक पहुंचा दिया गया है।

 

17.37 लाख डोज लगी

आरसीएचओ डॉ.राजेश कुमार गुप्ता के अनुसार जिले में अब तक 17 लाख 37 हजार 202 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 12 लाख 58 हजार 438 पहली व 4 लाख 78 हजार 764 दूसरी डोज शामिल हैं। लगभग 1 लाख 4 हजार से ज्यादा दूसरी डोज ड्यू हो चुकी है, जिनमें 42 हजार 383 कोविशील्ड व 62 हजार 170 कोवैक्सीन लगनी है। डॉ गुप्ता के अनुसार जिले में कोई ऑनलाइन स्लॉट का प्रावधान नहीं होगा। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा जहां अगर किसी के पास आईडी नहीं है तो उन्हें बिना किसी आईडी के वैक्सीन लगाई जाएगी।

 

होगा ऑन स्पॉट पंजीकरण
टीकार्थीयों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा और यदि दूसरी डोज लगानी है तो पहली डोज का ब्यौरा देना होगा। जिनके पास किसी प्रकार का कोई फ़ोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है ऐसे वंचित वर्ग के लिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा जहां उन्हें बिना किसी आईडी के वैक्सीन लगा दी जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.