scriptमुक्ता प्रसाद नगर के दो मकानों में चल रहा था सट्टे का खेल, पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े | cricket betting, five accused arrested | Patrika News

मुक्ता प्रसाद नगर के दो मकानों में चल रहा था सट्टे का खेल, पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

locationबीकानेरPublished: May 12, 2019 11:07:10 am

Submitted by:

Atul Acharya

दोनों जगहों से 12मोबाइल, करीब 19 हजार रुपए बरामद

cricket betting, five accused arrested

मुक्ता प्रसाद नगर के दो मकानों में चल रहा था सट्टे का खेल, पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

बीकानेर. क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की कड़ी में शनिवार को जिला पुलिस ने मुक्ता प्रसाद के दो मकानों पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टे के खेल का पर्दाफाश किया। पुलिस ने दोनों घरों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब १९ हजार रुपए नकद तथा १२ मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बीएल मीणा के निर्देश पर गठित आइजीपी ऑफिस की विशेष टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद नगर स्थित एक मकान से पूगल फांटा निवासी अमरचंद माली, रामपुरा निवासी मनीराम बिश्नोई, मुक्ता प्रसाद निवासी मनफूलाराम बिश्नोई को आइपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से आठ मोबाइल, एक एलइडी मय सेटटॉप बॉक्स, अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाइस जब्त कर १६ हजार ८९० रुपए नकद जब्त किए।
दूसरी कार्रवाई पुलिस ने मुक्ता प्रसाद के ही एक अन्य मकान में दबिश दे सट्टा बुक करने वाले मुक्ता प्रसाद नगर निवासी रघुवीर सुखीजा तथा सुरेन्द्र सुखीजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल, एक एलइडी मय सेटटॉप बॉक्स तथा अन्य इलैक्ट्रोनिक उपकरण जब्त कर दो हजार ५७० रुपए नकद बरामद किए।

टीम में ये रहे शामिल
मुक्ता प्रसाद नगर के दो मकानों में दबिश देकर क्रिकेट बुकियों का पर्दाफाश करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल नानूराम गोदारा, ओम प्रकाश राहड़, विमलेश कुमार, सुनील कुमार, सोमवीर ङ्क्षसह डागर, रविन्द्र, बृजलाल राहड़ तथा नयाशहर थाने के ड्यूटी ऑफिसर गुरुमेल ङ्क्षसह, सहायक उप निरीक्षक भगवानाराम, नयाशहर थाने के उप निरीक्षक सुरेश पोटलिया व उनकी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ट्रेंडिंग वीडियो