scriptVIDEO : युवको से सामान के रुपए मांगना दुकानदार के लिए पड़ा महंगा, खानी पड़ी मार व दुकान में तोडफ़ोड़ | crime in bikaner | Patrika News

VIDEO : युवको से सामान के रुपए मांगना दुकानदार के लिए पड़ा महंगा, खानी पड़ी मार व दुकान में तोडफ़ोड़

locationबीकानेरPublished: Aug 23, 2018 11:56:45 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

बीकानेर. शहर में अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण बुधवार रात को पुलिस लाइन के सामने देखने को मिला। पुलिस लाइन के सामने ही कुछ लोगों ने एक दुकान से सामान खरीदा और जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो उन्होंने उसके साथ मारपीट तथा दुकान में तोडफ़ोड़ की।

crime in bikaner

crime in bikaner


बीकानेर. शहर में अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण बुधवार रात को पुलिस लाइन के सामने देखने को मिला। पुलिस लाइन के सामने ही कुछ लोगों ने एक दुकान से सामान खरीदा और जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो उन्होंने उसके साथ मारपीट तथा दुकान में तोडफ़ोड़ की।
पुलिस लाइन के सामने हनुमान किराना स्टोर है। जहां रात करीब नौ बजे तीन व्यक्ति आए। उक्त लोगों ने दुकान संचालक अशोक झा से सामान खरीदा। दुकानदार ने जब रुपए मांगे तो उन्होंने देने से मना कर दिया। इस पर दुकान संचालक ने उन्हें उधारी देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर युवकों ने दुकानदार से मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपितों ने दुकान में सारा सामान बिखेर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवक दुकान में सामान लेने पहुंचे थे। इसके कुछ ही देर में वहां वे दुकानदार से मारपीट करने लगे। आसपास के लोग एकत्रित हो गए तो आरोपितों ने दुकान में ईंट-पत्थर फेंके। बाद में आरोपित गाली-गलौज करने हुए वहां से भाग गए।
जान से मारने की धमकी दी
पीडि़त अशोक झा ने बताया कि आरोपितों से सामान के पैसे मांगे तो उन्होंने नहीं दिए और मारपीट की। आरोपित जाते-जाते धमकी देकर गए कि तुझे जान से मार देंगे। पीडि़त दुकानदार ने आरोपितों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में परिवाद दिया है।
आइजी से लगाई न्याय की गुहार
बीकानेर. दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सूडसर निवासी मोतीलाल बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन से मिला और उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी ने उस पर १५ जून को सैरुणा थाने में दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज कराया था जो झूठा है। उसे परेशान करने की नीयत से यह मामला दर्ज कराया गया था। वहीं दूसरी ओर इसी मामले में कल्पना मेहरा ने भी पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो