scriptबीज वितरण में उमड़ी किसानों की भीड़ | Patrika News
बीकानेर

बीज वितरण में उमड़ी किसानों की भीड़

बीज वितरण में उमड़ी किसानों की भीड़।बीकानेर के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान द्वारा उच्च क्वलिटी का सब्जी बीज का वितरण किया गया। बीज लेने पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के किसान अल सुबह से लाइन में लग गए थे। इस संस्था द्वारा साल में एक बार बीज वितरण किया जाता है। केंद्र पर तैयार किए सब्जी के बीज से किसानों पैदावार व आमदनी अधिक होती है इस लिए दूर-दूर से किसान आते हैं। ऑनलाइन पेमेंट भी करते हैं फोटो नौशाद अली

बीकानेरFeb 07, 2024 / 11:08 am

नौशाद अली

Crowd of farmers in seed distribution
1/4

बीज वितरण में उमड़ी किसानों की भीड़। बीकानेर के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान द्वारा उच्च क्वलिटी का सब्जी बीज का वितरण किया गया। बीज लेने पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के किसान अल सुबह से लाइन में लग गए थे। इस संस्था द्वारा साल में एक बार बीज वितरण किया जाता है। केंद्र पर तैयार किए सब्जी के बीज से किसानों पैदावार व आमदनी अधिक होती है इस लिए दूर-दूर से किसान आते हैं। ऑनलाइन पेमेंट भी करते हैं फोटो नौशाद अली

Crowd of farmers in seed distribution
2/4

बीज वितरण में उमड़ी किसानों की भीड़। बीकानेर के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान द्वारा उच्च क्वलिटी का सब्जी बीज का वितरण किया गया। बीज लेने पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के किसान अल सुबह से लाइन में लग गए थे। इस संस्था द्वारा साल में एक बार बीज वितरण किया जाता है। केंद्र पर तैयार किए सब्जी के बीज से किसानों पैदावार व आमदनी अधिक होती है इस लिए दूर-दूर से किसान आते हैं। ऑनलाइन पेमेंट भी करते हैं फोटो नौशाद अली

Crowd of farmers in seed distribution
3/4

बीज वितरण में उमड़ी किसानों की भीड़। बीकानेर के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान द्वारा उच्च क्वलिटी का सब्जी बीज का वितरण किया गया। बीज लेने पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के किसान अल सुबह से लाइन में लग गए थे। इस संस्था द्वारा साल में एक बार बीज वितरण किया जाता है। केंद्र पर तैयार किए सब्जी के बीज से किसानों पैदावार व आमदनी अधिक होती है इस लिए दूर-दूर से किसान आते हैं। ऑनलाइन पेमेंट भी करते हैं फोटो नौशाद अली

Crowd of farmers in seed distribution
4/4

बीज वितरण में उमड़ी किसानों की भीड़। बीकानेर के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान द्वारा उच्च क्वलिटी का सब्जी बीज का वितरण किया गया। बीज लेने पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के किसान अल सुबह से लाइन में लग गए थे। इस संस्था द्वारा साल में एक बार बीज वितरण किया जाता है। केंद्र पर तैयार किए सब्जी के बीज से किसानों पैदावार व आमदनी अधिक होती है इस लिए दूर-दूर से किसान आते हैं। ऑनलाइन पेमेंट भी करते हैं फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / बीज वितरण में उमड़ी किसानों की भीड़

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.