scriptशहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाया कफ्र्यू | Curfew imposed in four police station areas of the city | Patrika News

शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाया कफ्र्यू

locationबीकानेरPublished: Jul 15, 2020 01:21:02 am

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – Curfew imposed in four police station areas of the city

शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाया कफ्र्यू

शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाया कफ्र्यू

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चौधरी ने जारी किए आदेश
बीकानेर.
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चौधरी ने शहर के चार थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चौधरी ने बताया कि सदर थाने के सार्दुलगंज, सार्दुल कॉलोनी, निर्मल कॉम्प्लेक्स वाली गली, हनुमानहत्था क्षेत्र, सीताराम मन्दिर, थाना गंगाशहर की चौपड़ा बाड़ी, रामदेव मन्दिर, उदयरामसर में सुथारों का मोहल्ले के आस-पास कफ्र्यू लगाया गया है।
इसी प्रकार जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के करणीनगर, पवनपुरी, चम्पाराम ज्वैल्र्स वाली गली, नागणेची मन्दिर के पास के क्षेत्र में हनुमान वाटिका, शिवबाडी क्षेत्र की गली नम्बर छ:, शिव कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, संस्कार स्कूल के पीछे, वैष्णोधाम विहार कॉलोनी, वैष्णो मंदिर के पीछे, तिलक नगर के क्षेत्र तथा थाना नयाशहर थाने के नृसिंह सागर तालाब, हनुमान मंदिर, बंगला नगर, मुक्ता प्रसाद रोड के क्षेत्र मेंं ओडो की श्मशान भूमि, गली नम्बर चार रामपुरा बस्ती, प्रताप बस्ती, भारत मार्बल वाली गली के आस-पास भी कफ्र्यू लगाया गया है।

नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चौधरी ने बताया कि कफ्र्यू प्रभावित क्षेत्र के लोगों को कोविड-१९ गाइडलाइन की पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ राजस्थान महामारी अध्यादेश एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो