scriptतीन थाना क्षेत्रों में लगाया कफ्र्यू, करनी होगी नियमों की पालना | Curfew imposed in three police station areas, will have to comply with | Patrika News

तीन थाना क्षेत्रों में लगाया कफ्र्यू, करनी होगी नियमों की पालना

locationबीकानेरPublished: Jul 14, 2020 12:01:03 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – Curfew imposed in three police station areas, will have to comply with rules

तीन थाना क्षेत्रों में लगाया कफ्र्यू, करनी होगी नियमों की पालना

तीन थाना क्षेत्रों में लगाया कफ्र्यू, करनी होगी नियमों की पालना

बीकानेर.
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सोमवार को शहर के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाने के आदेश जिला कलक्टर नमित मेहता ने दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चौधरी ने बताया कि थाना सदर के बाबूलाल फाटक, चांदनी होटल, रानीसर बास तथा थाना नयाशहर थाने के अन्तर्गत आने वाले विश्वकर्मा गेट के सामने, बाल्मिकी बस्ती, बाल्मिकी मोहल्ला, सेक्टर एक मुक्ता प्रसाद नगर, यूआईटी क्वार्टर, वैद्य मद्याराम कॉलोनी के आस-पास कफ्र्यू लगाया गया है। इसी प्रकार जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के तहत आने वाली मस्जिद रोड, तिलक नगर, सेक्टर छह, चलाना हॉस्पीटल के पीछे तथा उसके आस-पास क्षेत्र में कफ्र्यू की पाबंदियां रहेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चौधरी ने बताया कि कफ्र्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चौधरी ने बताया कि कफ्र्यू प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। वहीं चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता रखने वाले लोगों अनुमति के बाद चिकित्सा सुविधा की अनुमति दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो