scriptइससे जुड़े मामले में कस्टम विभाग की टीम पहुंची नोखा | Custom department team reached Nokha bikaner | Patrika News

इससे जुड़े मामले में कस्टम विभाग की टीम पहुंची नोखा

locationबीकानेरPublished: Dec 04, 2019 10:58:59 am

Submitted by:

Atul Acharya

टीम पहुंची तो ससुराल का पता चला
 

इससे जुड़े मामले में कस्टम विभाग की टीम पहुंची नोखा

इससे जुड़े मामले में कस्टम विभाग की टीम पहुंची नोखा

बीकानेर. नोखा. केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (कस्टम) के अधिकारी मंगलवार को एक व्यक्ति की तलाश में नोखा पहुंचे। दिनभर छानबीन के बाद सामने आया कि व्यक्ति का नोखा में घर नहीं है, बल्कि ससुराल है। असल में पिछले दिनों दिल्ली में आयात-निर्यात से जुड़े एक प्रकरण की जांच के बाद नोखा के संजय जोशी पुत्र ओमप्रकाश जोशी का नाम सामने आया।
दिल्ली मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद बीकानेर के कस्टम विभाग की टीम मंगलवार को नोखा पहुंची। कस्टम विभाग के अधीक्षक संजय सोनी ने बताया कि संजय जोशी नामक व्यक्ति सरदारशहर का रहने वाला है, नोखा में उसका ससुराल है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में जारी हुए पासपोर्ट के आधार पर उसका नाम संजय जोशी पुत्र ओमप्रकाश जोशी, वार्ड 9 नोखा का निवासी होना बताया गया है।

दिनभर रही चर्चा
टीम को नोखा में घूमते देख वहां दिनभर चर्चा रही। टीम में शामिल पांच अधिकारियों ने कटला चौक, मरोठी चौक, पंचारिया चौक, सदर बाजार में संबंधित व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई। टीम में शामिल अधिकारी संजय जोशी के ससुराल पहुंचे, जहां बातचीत की। अधीक्षक सोनी के अनुसार इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो